नई दिल्ली:
सरकार ने आम लोगों को महंगाई की मार राहत देते हुए रसोई में प्रयोग होने वाले रसोई के गैस सिलेंडर (एलपीजी) के रुपया 200 रुपये घटा दिये है. साथ में सरकार उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में नये 75 लाख एलपीजी कनेक्शन फ्री भी देगी. सरकार इस फैसले को म.प्र जैसे स्टेट में आने वाले विधानसभा चुनावों में सस्ता एलपीजी सिलेंडर कांग्रेस पार्टी के देने के वादे की काट और चुनाव की तैयारी से उनको सबक देने का मोका निकाला है सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मंत्री ने बैठक में 200 रूपए कम किये का वादा किया है ,जिससे कांग्रेस की नींद उडी है ,अब सरकार उज्ज्वला योजना में भी फ्री 75 लाख कनेक्शन सरकार ने सोगात दी है